किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के समीप रविवार को पुलिस ने मवेशी लदे दो पिकअप वाहन को जब्त किया है. दोनों पिकअप पर 16 गाय लदा था. एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी. टीम में सदर थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार शामिल थे. पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया व्यक्ति शफीक अंसारी व नादिर साह अररिया जिले का रहने वाला है. पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपितों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को किशनगंज के रास्ते अवैध रूप से मवेशी ले जाये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद ब्लॉक चौक व बहादुरगंज मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान दो पिकअप वाहन वहां से गुजर रही थी. चालक को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही दोनों वाहनों का चालक फरार होने लगा. दोनों चालकों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. वाहन की तलाशी ली गयी. दोनों वाहनों में मवेशी लदा था. मवेशी से संबंधित कागजात की मांग करने पर कागजात प्रस्तुत नही किया गया. इसके बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. मवेशी को सिमरी बख्तियारपुर में लोड किया गया था. मवेशियों को सिमरी बख्तियारपुर से पांजीपारा ले जाया जा रहा था. पकड़े गये पिकअप वाहन चालकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि मवेशियों को किसके पास पहुंचाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

