19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री श्री 108 खाटू श्याम महायज्ञ सह भव्य मेला का आगाज 21 दिसंबर से

29 दिसंबर को सोमवार को कन्या पूजन तथा 30 दिसंबर को मंगलवार को पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा.

दिघलबैंक प्रखंड के दिघलबैंक गांव में भक्तों के बीच खाटू श्याम बाबा के प्रति आस्था का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. स्थानीय नवयुवक संघ दिघलबैंक द्वारा आयोजित श्री श्री 108 खाटू श्याम महायज्ञ सह भव्य मेला का आगाज 21 दिसंबर से हो रहा है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा. यह आयोजन उ.मध्य विद्यालय दिघलबैंक के समीप मैदान में होगा, जहां हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन और पूजन के लिए उमड़ेंगे. महायज्ञ के आयोजक नव युवक संघ के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन खाटू श्याम बाबा की कृपा और भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ 21 दिसंबर को रविवार को कलश स्थापना के साथ होगा. इसके बाद 27 दिसंबर को शनिवार को गोपुजन, 29 दिसंबर को सोमवार को कन्या पूजन तथा 30 दिसंबर को मंगलवार को पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा. मेला परिसर में भव्य पंडाल, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें भजन-कीर्तन, रामलीला और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शामिल होंगे. स्थानीय युवाओं ने महायज्ञ की तैयारियों में जी-जान लगा दी है. एक ओर जहां मूर्तियों का निर्माण कार्य जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर स्वयंसेवक पूजा सामग्री और मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था में लगे हैं. आयोजकों का कहना है कि यह मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि सामाजिक एकता को मजबूत करने का माध्यम भी बनेगा. विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नवयुवक संघ के अध्यक्ष ने अपील की है कि सभी भक्त परिवार सहित इस पावन अवसर में शामिल हों और बाबा की कृपा प्राप्त करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel