23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोठिया हत्याकांड का मुख्य आरोपित शब्बीर गिरफ्तार

पोठिया हत्याकांड का मुख्य आरोपित शब्बीर गिरफ्तार

पोठिया. थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के चोपड़ा निवासी नामजद आरोपित शब्बीर को बिहार–बंगाल सीमा के समीप विधाननगर इलाके से विधिवत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित शब्बीर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 238 व 3(5) के तहत मामला दर्ज है. यह मामला 23 जून 2025 को मृतक की पत्नी सलमा बेगम के आवेदन पर पोठिया थाना में दर्ज किया गया. आवेदन में हत्या की पूरी घटना का उल्लेख करते हुए आरोपितों के नाम भी बताए गए थे. इस मामले में पुलिस पहले ही एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है. ताजा कार्रवाई में शब्बीर की गिरफ्तारी को पुलिस एक अहम सफलता मान रही है. वहीं, मामले में शामिल अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है व संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि हत्याकांड की जांच पूरी गंभीरता व निष्पक्षता के साथ की जा रही है. सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं व तकनीकी व मानवीय इनपुट के आधार पर फरार आरोपितों की तलाश तेज कर दी गयी है. जल्द ही शेष आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हत्या जैसे संगीन अपराध में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर पूरी तरह सतर्क है. कानून के दायरे में रहते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel