किशनगंज. समग्र शिक्षा के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता व पीबीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय, तुलसिया में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विज्ञान से जुड़े मॉडल, प्रोजेक्ट व ज्ञान-आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता, नवाचार व वैज्ञानिक सोच का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. छात्रों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकों व अधिकारियों को काफी प्रभावित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेश कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि व जागरूकता बढ़ती है. साथ ही ऐसे मंच बच्चों को नये विचारों व नवाचार के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. आयोजन में लेखापाल सूरज कुमार, शिक्षक राजेश कुमार सिंह, राज कुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम सफलतापूर्वक व उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

