किशनगंज. विधानसभा चुनाव में कोचाधामन विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम की हुई हार पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन कजलामनी ईंट भट्टा में हुआ. बैठक में कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के 24 पंचायतों के समर्थक, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि शामिल थे. समीक्षा बैठक में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में सबों का तन मन धन से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया और हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा धार्मिक आधार पर वोटरों के पोलाराईजेशन के कारण हार हुई है. मंच संचालन इम्तियाज कौसर राजू ने किया. समीक्षा बैठक में पूर्व एआईएमआईएम नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सादिक समदानी, पूर्व एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया जफर असलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि शाहजाद कौसर, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर, पैक्स अध्यक्ष नौशाद आलम, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर, सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम, पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम,क्षमेशवर मंडल, राजद नेता रमीज रेजा सोनू,एखलाक, शेरशाह भारती ,फराग आलम आदि ने अपने अपने विचार रखे. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि राजा, मुखिया सफीर आलम, मुखिया अबु नसर सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

