किशनगंज रेलवे स्टेशन के समीप से मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. समदा गांव निवासी महबूब आलम को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिनों पूर्व सदर थाना में मोबाइल चोरी का एक केस दर्ज हुआ था. उसी केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस तकनीकी अनुसंधान के क्रम में आरोपी के पास पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की थी. पूछताछ में यह पता लगाया गया है की और कितनी मोबाइल चुराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

