किशनगंज बहादुरगंज में मेगा डिस्बरसमेंट डे के तहत 111 स्वयं सहायता समूह को 3 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया. बैंक ऑफ बड़ौदा भौरादह, शमेसर बहादुरगंज शाखा के द्वारा यह ऋण की राशि उपलब्ध करायी गयी . मालूम हो कि जीविका के माध्यम से परियोजना राशि के रूप में परिक्रमी निधि, सामुदायिक निवेश निधि के साथ-साथ बैंक लिंकेज के माध्यम से भी स्वयं सहायता समूह को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. आवश्यकता अनुसार जीविका दीदियाँ, स्वरोजगार शुरू करने या उसे बढ़ाने के लिए इसका उपयोग करती हैं. किशनगंज जिला में लगभग इक्कीस हजार स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं दो लाख पच्चीस हजार से अधिक जीविका दीदियों को सुगम ऋण से लाभ मिल रहा है. वे अपना मनचाहा रोजगार कर पा रही हैं. डीपीएम (जीविका) अनुराधा चंद्रा ने कहा कि पूजी की उपलब्धता से जीविका दीदियों को स्वरोजगार शुरू करने में आसानी हो रही है. उन्हें पैसे के लिए अधिक ब्याज दर पर महाजनों का चक्कर नहीं काटना पड़ता है. ग्रामीण महिलाओं में रोजगार-स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जीविका के माध्यम से उन्हें बैंक लिंकेज के माध्यम से कम ब्याज दर पर सुगमता से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेगा डिस्बरशमेंट डे उत्सव के रूप में मना कर स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट मैनेजर रवि चौधरी, शाखा प्रबंधक दीपक विश्वकर्मा, उद्धव कुमार, बीपीएम जीविका बहादुरगंज वरुण कुमार जयसवाल, जीविका कर्मी प्रदीप, रविंदर, विभिन्न ब्रांच की बैंक मित्रा, जीविका दीदिया और कैडर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

