किशनगंज. केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आवासीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व शूचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराया गया.परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रत्येक केन्द्र में एक पर्यवेक्षक की मौजूदगी थी. इसके लिए परीक्षा केंद्र समेत जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी थी. जिला मुख्यालय में प्रखंडवार 13 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. सहायक जिला आपदा पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह सहित वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. इसकी जानकारी देते हुए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मोतिहारा किशनगंज के प्राचार्य मो मेराज आलम ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में कुल 2280 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा सूचिता व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक की अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था है.आवासीय और निशुल्क शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है.विद्यालय में परीक्षा के आधार पर कक्षा छह में प्रवेश मिलता है. मालूम हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक की अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था है. आवासीय व निशुल्क शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है.विद्यालय में परीक्षा के आधार पर कक्षा छह में प्रवेश मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

