13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार सदस्यीय टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर का किया निरीक्षण

लोक शिक्षा समिति मुजफ्फरपुर की तरफ से गठित चार सदस्यीय टीम ने सोमवार को बहादुरगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर का गहन निरीक्षण किया

बहादुरगंज लोक शिक्षा समिति मुजफ्फरपुर की तरफ से गठित चार सदस्यीय टीम ने सोमवार को बहादुरगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर का गहन निरीक्षण किया. वंदना सभा से लेकर कक्षा कक्ष, पठन-पाठन, कार्यालय परिसर में मौजूद साज सज्जा एवम भौतिक संसाधनों का अवलोकन किये. इससे पहले टीम में शामिल सदस्यों द्वारा परिसर में भारत माता के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया एवम कक्ष शुरुआत होने से ठीक पहले आयोजित वंदना सभा में शिरकत किये. निरीक्षण के उपरांत टीम के सदस्यों ने अपना- अपना मंतव्य वृत एवम संस्था के समग्र विकास, पठन पाठन व अनुशासन को लेकर अपना स्पष्ट सुझाव भी दे गये. जहां स्थानीय प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के पदाधिकारियों एवम आचार्यों ने टीम के मार्गदर्शन व सुझाव का स्वागत किया एवम विद्यालय के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों पर शत- प्रतिशत अनुपालन करने का संकल्प व्यक्त किये. लोक शिक्षा समिति की टीम में पूर्णिया विभाग के विभाग निरीक्षक गणेश प्रसाद मौर्य, फारबिसगंज विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, विद्या मंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज के नागेंद्र कुमार तिवारी, फारबिसगंज शिशु मंदिर के कार्यालय प्रमुख दिनेश ठाकुर शामिल थे. गहन निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण दूबे, संरक्षक निर्मल संचेती, कोषाध्यक्ष अरुण कर्मकार एवम प्रधानाचार्य सुधीर कुमार झा सहित सभी आचार्य गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel