पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पानबाड़ा गांव के युवा और प्रगतिशील किसान मो नईमुद्दीन ने कृषि क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नई दिल्ली के पूसा मैदान में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें राष्ट्रीय फॉर्मर ऑफ द ईयर-2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जिले से मो नईमुद्दीन एक मात्र किसान थे जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है. यह कार्यक्रम कृषि जागरण एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. इसमें देशभर से चुनिंदा नवाचारी किसानों को आमंत्रित किया गया था. खास बातचीत में प्रगतिशील किसान नईमुद्दीन ने कहा कि कठिन परिश्रम, निरंतर प्रयोग और वैज्ञानिक सोच उन्हें इस मुकाम तक लाने में सहायक रही. उनके अनुसार व्यक्ति यदि दृढ़ संकल्प के साथ किसी कार्य मे जुट जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है. बीएससी उत्तीर्ण किसान मो नईमुद्दीन ने खेती-किसानी के साथ बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर से सीसीआईइनएम का प्रशिक्षण, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर से मशरूम उत्पादन-पैकेजिंग एवं विपणन पर प्रशिक्षण, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड से डेरी पशु प्रबंधन में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण-पत्र भी हासिल किया है. उन्होंने बीते वर्ष मशरूम उत्पादन को एक नये प्रयोग के रूप में अपनाया था. किसान मो नईमुद्दीन कुसियारी पंचायत के पानबाड़ा गांव में चाय की हरी पत्ती,आलू एवं मक्का की खेती करते है. जिसे अपने धैर्य और नवाचार के बल पर उन्होंने इसे एक सफल उद्यम के रूप में विकसित किया है. आज उनके द्वारा उत्पादित चाय की हरी पत्ती,आलू और मक्का न केवल बिहार के मंडी में भेजे जाते है बल्कि सीमावर्ती पश्चिम बंगाल में भी इसकी आपूर्ति की जा रही है. इसके अतिरिक्त वे मौसमी सब्जी उत्पादन में भी निरंतर कार्यरत है. जिससे उन्हें बाजार में उत्कृष्ट मूल्य प्राप्त हो रहा है. उनकी उपलब्धियों और प्रयासों से पोठिया प्रखंड के किसान प्रेरित हो रहे है. मो नईमुद्दीन आधुनिक तकनीक,वैज्ञानिक विधियों और संसाधनों के कुशल प्रबंधन के माध्यम से कृषि को लाभकारी बनाने में अग्रसर है. उन्हें राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर उनके परिजनों, ग्रामवासियों में हर्ष की लहर है. उन्होंने विश्वास जताया की वे भविष्य में भी नवाचार के साथ किसानों के बीच नयी तकनीक पहुंचाने और कृषि को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

