किशनगंज. ओबीसी कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय, महेशबथना, किशनगंज में आवासित छात्राओं में से कुछ छात्राओं के द्वारा बीती शाम करीब आठ बजे के आस-पास अचानक पेट में दर्द एवं उल्टी होने की शिकायत की गयी थी. जिला एवं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा 16 छात्राओं को यथाशीघ्र एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल, किशनगंज में चिकित्सकीय जांच हेतु भर्ती कराया गया. जांचोपरान्त चिकित्सक के द्वारा भोजन की विषाक्तता की आशंका जतायी गयी. इलाज के उपरांत सभी छात्राओं को रात्रि 11 बजे के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सभी छात्राओं की हालत सामान्य है. जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, किशनगंज को निदेश दिया गया कि वे स्वयं एवं उनके अधीनस्थ पदाधिकारी नियमित रूप से विद्यालय में जीविका के माध्यम से संचालित मेस का निरीक्षण करेंगे. साथ ही मेस प्रभारी सह विद्यालय अध्यापक एवं जीविका पर्यवेक्षक प्रत्येक दिवस नाश्ता एवं भोजन के सैंपल के टेस्ट के बाद ही छात्राओं के बीच भोजन वितरण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

