16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्विस रोड के क्षतिग्रस्त हिस्सों को दुरुस्त करने की मांग

पौआखाली एलआरपी चौक में नेशनल हाइवे 327 ई के उत्तरी छोर वाले सर्विस रोड ओवर फ्लाई के नकदी लाइन होटल के आसपास और पेटभरी शिव मंदिर चौक के बीच कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है

पौआखाली पौआखाली एलआरपी चौक में नेशनल हाइवे 327 ई के उत्तरी छोर वाले सर्विस रोड ओवर फ्लाई के नकदी लाइन होटल के आसपास और पेटभरी शिव मंदिर चौक के बीच कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है. सर्विस रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से में गिट्टियों के उखड़ जाने से छोटे-छोटे गड्ढे बन गए है. जिस वजह से साइकिल, मोटरसाइकिल, ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा चालकों को दिक्कत होने लगी है. देखने से यह भी पता चलता है कि ओवर फ्लाई के अंतिम छोड़ के बाद कुछ हिस्से में सर्विस रोड में प्रिमिक्सिंग का कार्य भी नही कराया गया है और उन्हीं जगहों में सर्विस रोड कई जगह टूटने लगा है गड्ढे आदि बनने लगे हैं. राहगीरों के लिए लिए सर्विस रोड समस्या खड़ी कर रही है. क्षतिग्रस्त हिस्से में खासकर तिपहिया वाहनों के पलटने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है. गौरतलब हैं कि फोरलेन के उत्तरी हिस्से में रेलवे स्टेशन है और रेलवे स्टेशन हो यह फिर जियापोखर कद्दूभिट्ठा की दिशा में जाने के लिए ठाकुरगंज की दिशा से आने वाले सभी मालवाहक ट्रकों का इसी सर्विस रोड का इस्तेमाल करते है जिस वजह से भी सर्विस रोड पर भारी वाहनों के परिचालन का दवाब बना हुआ है. बहरहाल राहगीरों ने नेशनल हाइवे 327 ई के निर्माण कार्य में लगे एजेंसी से उक्त सर्विस रोड के क्षतिग्रस्त हिस्सों को दुरुस्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel