किशनगंज शहर के वीरकुंवर सिंह बस टर्मिनल पर आमजनों की सुविधा और दुर्घटनामुक्त आवाजाही के लिए फुट ओवर ब्रिज की मांग स्थानीय लोगो ने की है. बसटर्मिनल के सामने सड़क के दोनों लेन में तेज गति से बस, ट्रक सहित छोटे बड़े वाहन चलते है. इस दौरान पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी दिक्कत आती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस वजह से स्थानीय लोगो ने उक्त जगह पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए फुटओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है ताकि पैदल यात्री आसानी से सड़क पार कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

