10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरिया नदी पर पुल व सड़क निर्माण की मांग

प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित वार्ड एक के बोसाक टोला को जोड़ने वाली सड़क और गोरिया नदी पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग पिछले सात दशकों से की जा रही है

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित वार्ड एक के बोसाक टोला को जोड़ने वाली सड़क और गोरिया नदी पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग पिछले सात दशकों से की जा रही है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय सरपंच ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्रीय सांसद, विधायक तथा जिला पदाधिकारी को दर्जनों बार लिखित आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन शासन और प्रशासन द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि गोरिया नदी के उत्तरी किनारे पर बसा गांव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित है, जबकि दक्षिणी छोर पर टेकनी हाट, मटियारी तथा प्लस टू उच्च विद्यालय कुवाड़ी स्थित है. बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने पर स्कूली छात्रों से लेकर आम ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण मुन्ना बोसाक ने कहा कि बारिश के दिनों में किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने पर उसे चारपाई पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है. स्कूली छात्र-छात्राओं को विद्यालय और ग्रामीणों को बाजार जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी एक छोटे से नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण नहीं हो सका है, जो शासन की उदासीनता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel