ठाकुरगंज प्राथमिक विद्यालय सुहागी में बुधवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पौष्टिक भोजन परोसा गया. इस दौरान शिक्षको ने बच्चों की पसंद के अनुसार गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन बनवाया. उन्होंने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा, जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बताते चले तिथि भोजन राज्य सरकार को एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में बच्चों को विशेष भोजन उपलब्ध करवाना है. इस दौरान शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता, पवन पासवान, अखलाक आलम, साबिर अंसारी,प्रदीप दत्ता सक्रीय थे. बच्चों ने भी ””तिथि भोजन”” कार्यक्रम का खूब आनंद लिया, और क्षेत्रीय लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

