ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर के मध्य विद्यालय चेंगमारी में शनिवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया. बताते चले सरकारी स्कूलों में बच्चों के उपस्थिति और पठन-पाठन से जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके. इसी कड़ी में तिथि भोजन योजना के तहत स्कूल में छात्रों के लिये विशेष भोज का भी आयोजन किया जाता है.
समुदाय को विद्यालय से जोड़ना उद्देश्य
इस बाबत ने प्रधानाचार्य कमल कुंडू ने बताया कि तिथि भोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को समय-समय पर विशेष और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना तथा समुदाय को विद्यालय से जोड़ना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय पोषक क्षेत्र या पंचायत का कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों की शादी, मैरिज डे या किसी खास उत्सव पर प्रधान शिक्षक की अनुमति से इस तरह के भोजन का आयोजन कर सकता है.
क्या है तिथि भोजन
इस बाबत बीईओ अवधेश शर्मा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गांवों की सामूहिक भोजन की परंपरा को पुनर्जीवित करना व इसी बहाने बच्चों में सामूहिकता की भावना को जगाना है. तिथि भोजन को लेकर बच्चों ने काफी उत्सुकता देखी जा रही. समाज का कोई भी व्यक्ति अपनी जन्म तिथि व अन्य विशेष दिवस के मौके पर प्रारंभिक स्कूल के बच्चों के लिये खुद के खर्च से तिथि भोजन का आयोजन कर सकता है.कई प्रदेशों में चल रही है यह योजना
बताते चलें कि बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,असम,आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और पुडुचेरी में भी यह तिथि भोजन योजना चल रही है. इन राज्यों में इस योजना को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. वही तिथि भोजन के आयोजन से बच्चे काफ़ी ख़ुश थे. कई बच्चों ने बताया कि स्कूल के मेनू से अलग शनिवार को भोजन मिला जो कि बहुत ही स्वादिष्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

