किशनगंज. नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 के पार्षद मोहम्मद अंजार आलम ने एक युवक पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदक ने बताया कि तौसीफ बीते एक साल से उनसे रंगदारी मांग रहा है. तौसीफ ने उन्हें धमकी दी है कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो सोनू लाल की तरह उसकी भी हत्या कर देगा. प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2025-26 में उनके वार्ड में नगर परिषद के माध्यम से कई विकास कार्य हुए. इसी को लेकर उनसे बार-बार कमीशन की आधी राशि रंगदारी के तौर पर मांगी जा रही है. बताया गया कि तौसीफ ने 30 नवंबर को चुड़ीपट्टी स्थित होटल सिल्वर स्टार में एक शादी समारोह के दौरान पार्षद को धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

