14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी नर्सिंग होम में प्रसव के सर्जरी करने के दौरान रुई छोड़ा पेट में, मामला दर्ज

ठाकुरगंज में निजी नर्सिंग होम की ओर से मरीज की इलाज में कोताही व घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है

ठाकुरगंज ठाकुरगंज में निजी नर्सिंग होम की ओर से मरीज की इलाज में कोताही व घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. न्यू फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने सीजर प्रसव के दौरान पेट में काटन (रुई) का एक बंडल छोड़ दिया. जिससे महिला को पेट दर्द होने लगा. इस वजह से काफी परेशानीु के बाद कारण का पता चला व लाखों खर्च हुये. मामले में ठाकुरगंज प्रखंड के निश्चितपुर निवासी मो शमीम ने उनकी पत्नी के इलाज के नाम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत करके पावरहाउस स्थित निजी नर्सिंग होम न्यू फोर्टिस अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि अगस्त माह में मेरी गर्भवती पत्नी को प्रसव हेतु उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था. सीजर से मुझे पुत्र की प्राप्ति हुई. घर आने के ककुछ दिनो बाद पत्नी को पेट में दर्द होने पर उक्त अस्पताल में गया. जहां उपस्थित इरशाद संग चिकित्सक ने कहा कि खट्टा खाद्य पदार्थ खाने से ऐसा हुआ. उसे दुबारा भर्ती करके कुछ दिन रखकर फिर छोड़ दिया. अक्टूबर माह में फिर पत्नी की तबीयत खराब होने पर उक्त अस्पताल जाने पर इरशाद ने किशनगंज के एक निजी क्लीनिक में भेज दिया. उस अस्पताल में एमआरआई तो पता चला कि न्यू फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने सीजर प्रसव के दौरान पत्नी के पेट में काटन (रुई) का एक बंडल छोड़ दिया है. इस दौरान इलाज पर लाखो रूपए खर्च हुए. मेरी पत्नी के इलाज में लाखों रुपये खर्च होने के कारण मेरी आर्थिक स्थिति डगमगा गई थी जिसका मुख्य कारण न्यू फोर्टिस अस्पताल के इरशाद, चिकित्सक व कर्मियो की घोर लापरवाही है. ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है. वही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच के लिये मेडिकल टीम गठित करा जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel