कोचाधामन. एआइएमआइएम पार्टी की ओर से प्रखंड के मौधो स्थित प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल इमान के आवास पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में जीते सभी पांचों विधायक को फूल माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. पार्टी की ओर से सभी पांचों विधायक को पार्टी का वफादार सिपाही बने रहने व किसी भेदभाव जात पात किए समानता पर काम करने का संकल्प दिलाया. सभी विधायकों ने कहा कि हम सभी पांडव बनकर सीमांचल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के विकास व हक हुकुम की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे. जिस उम्मीद पर जनता जनार्दन ने अपना रहनुमा चुना उसके उम्मीदों पर खरा उतरना का भरसक कोशिश रहेगा. अभिनंदन समारोह में एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष अमौर विधायक अख्तरुल इमान, कोचाधामन विधायक सरवर आलम, बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम, बायसी विधायक गुलाम सरवर व जोकीहाट विधायक मुर्शीद आलम पूर्व विधायक हाजी इजहार असफी, गुलाम हसनैन, जियाउर रहमान समेत बड़ी संख्या में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

