18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

पोठिया. जिले के आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न संकुलों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य विद्यालय शीतलपुर के प्रधानाध्यक मेहबूब अहमद, शंभू शरण व अब्दुल बारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित व क्विज प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडल में कुमारी निधि, आनंद रंजन, मो सलाहुद्दीन, मो मेहबूब अहमद सहित कई शिक्षक शामिल थे. बताया गया कि विकसित भारत में, फरीदा जहां मध्य विद्यालय छतरगाछ, आरफी आरा मध्य विद्यालय पन्द्रपुर, एआइ प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में उत्तक्रमित मध्य विद्यालय चिचुआबाड़ी के रोहित चौधरी प्रथम स्थान पर रहे. विकसित भारत प्रोजेक्ट के लिए जानकी कुमारी प्रथम रहीं. जो उत्तक्रमित उच्च विद्यालय कालियागंज की छात्रा हैं.क्विज प्रतियोगिता में काजल चौधरी, मध्य विद्यालय शीतलपुर छात्रा गुन्नाज बेगम ने सफलता हासिल की. विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहना कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन मेहबूब अहमद व बिनोद कुमार गुप्ता ने किया. बच्चों में काफी उत्साह का माहौल था. इस तरह के आयोजन से अभिभावक भी काफी खुश दिखे. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया. पीबीएल विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में शामिल शिक्षक मो सलाहुद्दीन, महबूब अहमद, बृजेंद्र पोद्दार, विनोद गुप्ता, अब्दुल बारी, राहुल कुमार, लक्ष्मीकांत प्यारे लाल, रॉयल मरांडी, नाजिया नसरीन, पुष्प राज, रविकांत, मखदूम शाह, प्रखंड के लेखपाल शंभू शरण, आनंद रंजन, कुमारी निधि सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel