कोचाधामन कमलपुर पंचायत के कर्बला काशीबाड़ी गांव में गुरुवार की शाम करीब पांच बजे पंचायत के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल अजीज के घर चोरी हो गयी.घटना के समय घर के सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह पहुंचे व छानबीन की. चोरों ने नकदी, सोना व चांदी उड़ा ले गया. पंचायत के मुखिया अबू सलमान ने घटना का उद्भेदन की मांग किया है. उन्होंने कहा कि शाम के समय की चोरी की घटना घटित होना समझ से परे है. वहीं थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

