13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों के लिए किताबें, स्वाध्याय कक्ष, डिजिटल कक्षा उपलब्ध

छात्रों के लिए किताबें, स्वाध्याय कक्ष, डिजिटल कक्षा उपलब्ध

लाइब्रेरी स्थानीय छात्रों के ज्ञानार्जन में बनेगा पथ प्रदर्शक : डीपीएम किशनगंज. किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत सरकार भवन में जीविका लाइब्रेरी की शुरुआत से पंचायत के बच्चों को किताबें, अखबार, पत्रिकाएं, स्वाध्याय कक्ष, डिजिटल क्लास रूम की सुविधा मिल सकेंगी. ये बातें जीविका डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने कही.वे मंगलवार को जीविका लाइब्रेरी के शुभारंभ के अवसर पर छात्रों व आमजनों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शिक्षा से हम अपने जीवन स्वप्न को पूरा कर सकते हैं. यह पुस्तकालय इस पंचायत के छात्रों को ज्ञानार्जन मार्ग में पथ प्रदर्शित करता रहेगा. इस अवसर पर सदर प्रखंड बीडीओ कर्मवीर कुमार ने छात्रों को स्वाध्याय के लिए पुस्तकालय आने की सलाह दी. उन्होंने नये डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर अपने पढ़ाई को उपयोगी बनाने की सलाह भी दी. पुस्तकालय के सामूहिक माहौल में पढ़ने के फायदे से बच्चों को अवगत कराया. छात्रों को पुस्तकों के साथ-साथ रूचि अनुसार साहित्य, विभिन्न प्रकार के मैगजीन, अख़बारों को नियमित रूप से पढ़ने की सलाह दी. इस मौके पर जीविका कर्मी विश्वनाथ, उदय सहित शगुन संकुल संघ की लीडर दीदी एवं कैडर उपस्थित थीं. शगुन जीविका संकुल संघ, चकला के द्वारा इस पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र का संचालन किया जाएगा. पुस्तकालय में छात्रों को टेस्ट बुक के साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताब भी पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई गई हैं. साथ ही विभिन्न भाषाओं के अख़बार, मैगजीन इत्यादि भी पुस्तकालय में बच्चों को पढ़ने को मिलेंगी. इस पुस्तकालय में डिजिटल कक्षा की व्यवस्था की गई है. जिसमें छात्र को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन कक्षा लेने की सुविधा मिलेगी. पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र के माध्यम से छात्रों को पुस्तकें पढ़ने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके करियर चुनाव में मदद की जायेगी. छात्रों को उनकी रूचि, क्षमता अनुसार उनके करियर निर्माण के लिए उक्त जानकारियां दी जाएंगी. ताकि वे पढ़ाई के साथ अपना भविष्य निर्माण भी कर सकें. पुस्तकालय में बच्चों को सुविधा प्रदान करने के लिए विद्या दीदी, रहेंगी. पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र की शुरुआत से आस- पास के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर चकला पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, उप मुखिया सहित वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel