22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसआइ की चुराई गयी पिस्टल व कारतूस बरामद

एएसआइ की चुराई गयी पिस्टल व कारतूस बरामद

किशनगंज. जिले के पहाड़कट्टा से चुनाव ड्यूटी कर बस से वापस लौट रहे एक पुलिसकर्मी का पिस्टल व कारतूस चोरी हो गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चुरायी गयी पिस्टल व कारतूस को बरामद कर लिया है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी, जिसे यह सफलता हाथ लगी. मालूम हो कि जहानाबाद जिला बल में तैनात सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार सिंह पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से चुनाव ड्यूटी के बाद ओम ट्रेवल की बस से वापस लौट रहे थे. बैग लेकर किशनगंज आने वाली बस में सवार हुए थे. बैग चोरी हो गई थी. बैग में पिस्टल, 35 चक्र गोली, पिस्टल कार्ड, पिस्टल होल्डर, एटीएम कार्ड व अन्य सामान रखा था. घटना शुक्रवार शाम की थी. एएसआई रैंक के पुलिस कर्मी पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर बैग लेकर बस से वापस लौट रहे थे. तभी वे जैसे ही किशनगंज पहुंचे तो उनका बैग गायब था. इसके बाद सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. आरोपित बहादुरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने शनिवार की रात आरोपित का पीछा भी किया लेकिन आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. घटना को लेकर टीम में सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार, डीआईयू शाखा के प्रभारी रंजय कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, इरफान, मनीष कुमार शामिल थे. एसपी सागर कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गयी. पुलिस टीम ने पुलिस ने चोरी हुईं पिस्टल और गोली को बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें