ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर की वार्ड पार्षद मंजू देवी ने नगर पालिका लेखा समिति के चयन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है. चयन में पारदर्शिता नहीं बरते जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने बयान जारी कर कहा कि लेखा समिति के गठन के लिए अपनायी गयी प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं हुआ है. वार्ड पार्षद मंजू देवी ने मुख्य पार्षद पर नगर पालिका लेखा समिति के चयन में मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. इस कमेटी में अपने समर्थक पार्षदों का चुनाव कर लिया है, जबकि इस प्रक्रिया में उन्हें होना ही नहीं था. मालूम हो कि नगर पंचायत में इस समिति के लिए पांच सदस्यों की संख्या निर्धारित की गयी है. वे वार्ड पार्षद इसके सदस्य हो सकते हैं जो निकाय की सशक्त समिति के सदस्य नहीं होंगे. ये सदस्य आपस में से ही किसी एक को लेखा समिति का अध्यक्ष चुनेगे. इसके अतिरिक्त वित्तीय मामलों का ज्ञान व अनुभव रखने वाले अधिकतम दो व्यक्ति को समिति में रखा सकता है. शर्त यह कि वह निकाय का पार्षद या कर्मचारी न हो. इस दौरान वार्ड पार्षद ने आठ सितंबर व 15 दिसंबर को हुए बोर्ड बैठक की बैठक पंजी की छाया प्रति की मांग की है. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया की वे अभी मुख्यालय से बाहर है इसलिए वार्ड पार्षद के पत्र की उन्हें जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

