20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फार्मासिस्ट थोपे जाने पर थोक दवा विक्रेताओं में रोष प्रधानमंत्री को लिख पत्र

किशनगंज : थोक दवा विक्रेताओं पर फार्मासिस्ट थोपे जाने का किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ(केसीडीए) ने कड़ा विरोध जताया है तथा इस संबंध में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा,स्वास्थ्य कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव कुंदन लाल शर्मा को पत्र भेजकर सरकार से इस निर्णय को बदलने की मांग की है.जिले के करीब […]

किशनगंज : थोक दवा विक्रेताओं पर फार्मासिस्ट थोपे जाने का किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ(केसीडीए) ने कड़ा विरोध जताया है तथा इस संबंध में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा,स्वास्थ्य कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव कुंदन लाल शर्मा को पत्र भेजकर सरकार से इस निर्णय को बदलने की मांग की है.जिले के करीब छः दर्जन से भी अधिक थोक दवा विक्रेताओं ने इस संबंध में एक बैठक कर भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 890 दिनांक 28-12-2016 में थोक दवा विक्रेता के लाइसेन्स 20बी तथा 21बी में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की अनिवार्यता के सरकारी फरमान पर कड़ा एतराज जताया है.

साथ ही कहा कि अगर सरकार का यह निर्णय लागू हो जाता है तो दवा कारोबार से जुड़े परिवारों पर आर्थिक रूप से एक नया संकट खड़ा हो जायेगा, तथा इससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा. संघ के जिला अध्यक्ष खुर्शीद अनवर और संघ के जिला सचिव जंगी प्रसाद दास ने संयुक्त रूप से प्रभात खबर को बताया कि थोक दवा कारोबारियों के समस्या को ध्यान में रखते हुए तथा भ्रस्टाचार मुक्त भारत के लिए ऐसे दमनकारी अधिसूचना को तुरंत निरस्त किया जाये. पत्र की प्रतिलिपी ऑल इंडिया केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन मुंबई तथा बिहार केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन पटना को भी भेजी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel