किशनगंज
कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद व कांग्रेस विधायक कमरूल होदा ने एसपी संतोष कुमार से मुलाकात कर इंट्री माफियाओं, नशा कारोबारी पर चर्चा की. इस दौरान विधायक कमरूल होदा ने एसपी को कार्रवाही को लेकर पत्र भी सौंपा. पत्र में कहा गया है कि जिला की कुछ गंभीर एवं ज्वलंत समस्याएं हैं, जिनके निदान आवश्यक है. पत्र में कहा गया है कि जिला में गाड़ी की इंट्री का एक विशाल साम्राज्य कायम है. ओवरलोडिंग गाड़ी की इंट्री से ग्रामीण क्षेत्र की पक्की सड़कें जर्जर हो रही हैं इसमें कभी-कभी बेकसूर वाहनों से भी इंट्री के नाम पर जबरन वसूली की जाती है. इंट्री के चंगुल से बचने के लिए तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना कर देती है जिस से कई लोगों की जानें चली गई है. वहीं अवैध बालू खनन किशनगंज जिला की एक बड़ी समस्या है. जिला में दर्जनों ऐसे नदी घाटों पर बालू का अवैध खनन हो रहा है जो बंदोबस्ती नहीं है. यह अवैध बालू घाट संबंधित पुलिस थाना के संज्ञान में है किंतु कार्रवाई नहीं होती. अवैध खनन से नदी कटाव की समस्या तेज हो गई है. विधायक कमरूल होदा ने इंट्री माफियाओ, संगठितअपराध में शामिल लोगो, नशाका अवैध करोबार में शामिल लोगो पर कार्रवाही की मांग की है. इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, विधायक प्रतिनिधि ईदु हसन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

