पोठिया : स्थानीय प्रखंड के इस्लामपुर को जोड़ने वाली बाघमारा -इस्लामपुर प्राधानमंत्री सड़क के किनारे स्थित गोपी बायती की प्लाइउड फैक्टरी के समीप दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर नाजायज ढंग से कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा कई बार अंचल कर्मियों और पधाधिकारियों को फ़ोन पर सूचना देने के बाद भी अंचल प्रशासन मौन है, जिससे अतिक्रमणकारियों के साथ
अंचल कर्मियों की मिलीभगत की आशंका व्यक्त की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो प्लाइउड फैक्टरी और सड़क के बीच की दूरी मात्र बारह फीट है बावजूद दबंगों ने जुगाड़ कर दस-बारह इंच की मोटी कुर्सी कि पक्की ढलाई कार्य करा कर दुकाननुमा शक्ल दे दिया है. आशंका जतायी जा रही है कि 50-60 फीट लंबे भूभाग में अतिक्रमणकारी 5-6 दुकानें बनाने की फिराक में हैं. दुकान बन जाने से जहां सड़क पूरी तरह अतिक्रमित हो जायेगी. वहीं दूसरी और दुर्घटना की संभावना बढ़ जायेगी.