जिला पदाधिकारी ने बुलायी आपात बैठक
Advertisement
एटीएम से नेपाली डेबिट कार्ड से की जा रही रुपये की िनकासी
जिला पदाधिकारी ने बुलायी आपात बैठक किशनगंज : संदिग्ध नेपाली नागरिकों द्वारा नेपाल की सीमा से सटे भारतीय इलाके में लगे भारतीय बैंकों के एटीएम से नेपाली डेविट कार्ड के जरिये रूपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर खुफिया विभाग ने गृह विभाग पटना को मामले से अवगत कराते हुए […]
किशनगंज : संदिग्ध नेपाली नागरिकों द्वारा नेपाल की सीमा से सटे भारतीय इलाके में लगे भारतीय बैंकों के एटीएम से नेपाली डेविट कार्ड के जरिये रूपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर खुफिया विभाग ने गृह विभाग पटना को मामले से अवगत कराते हुए एलर्ट किया था़ गृह विभाग से मिले निर्देश के आलोक में शनिवार देर शाम जिला पदाधिकारी ने उक्त मुद्दे को लेकर बैठक किया़ देर शाम समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में एएसपी अनिल कुमार, एडीएम रामजी साह, एसडीओ मो शफीक,
एसएसबी 12वीं वाहिनी एवं 19वीं वाहिनी के समादेष्टा, लीड बैंक प्रबंधक राम आधार पासवान, खुफिया विभाग के निरीक्षक एवं जिला स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे़ डीएम ने निर्देश दिया कि नेपाली सीमा क्षेत्र के आसपास जितने एटीएम है उसके सीसीटीवी फुटेज के समय समय पर चेक करते रहे़ नेपाली डेविट कार्ड से कब कब और कितनी राशि की निकासी की गयी है इसके लिए डीएम ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंक ट्रांजेक्शन
खंगालने के निर्देश दिये़ उन्होंने सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक ट्रांजेक्शन संबंधी दस्तावेज पुलिस पदाधिकारी एवं खुफिया विभाग को भी उपलब्ध कराये़ जिससे संबंधित सूचना गृह विभाग पटना को भी उपलब्ध कराया जा सके़ उक्त बिंदुओं पर 18 जून से पहले पुलिस पदाधिकारी को उपलब्ध कराये़ खुफिा विभाग को निर्देशित किया कि डीएम ने सभी कार्रवाई पर उपस्थित पदाधिकारी से मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement