पौआखाली : प्रखंड प्रमुख की कुर्सी हथियाने को लेकर लामबंदी जारी है़ अबकी बार यह पद अन्य पिछड़ी जाति वर्ग के लिए आरक्षित है़ जिस कारण ठाकुरगंज प्रखंड में अबकी बार प्रमुख का ताज किसी आरक्षित कोटे से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के ही सिर पर सजना तय है.
कुल 31 पंचायत समिति सदस्यों वाले इस प्रखंड में नव निर्वाचित पंसस आरक्षित पिछड़ा वर्ग कोटे से आते है़ सूत्रों के मुताबिक अबकी बार प्रमुख की कुर्सी के लिए सबसे प्रबल दावेदारी भौलमारा पंचायत से नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्या राधा देव़ी की बनती नजर आ रही है़
पंसस राधा देवी पूर्व मुखिया महेंद्र कुमार गणेश की भौजाई है़ और तोड़ जोड़ के माहिर खिलाड़ी युवा नेता लल्लू मुखिया और उनके कुनबे का समर्थन उन्हें हासिल है़ यूं कहे कि प्रमुख की कुर्सी के लिए कहानी के स्क्रीप्ट राइटर लल्लू मुखिया है़ जिनके इशारे पर नौ नव निर्वाचित पंसस समर्थन को पहले से ही तैयार बैठे है़ इतना ही नहीं सात अन्य यानी बहुमत के लिए कुल 16 सदस्यों के समर्थन से ठाकुरगंज के एक पूर्व प्रमुख व कई राजनेता भी राधा देवी के पक्ष में लामबंदी को हरी झंडी दिखाने के पक्ष में हैं.
अगर ऐसा होता है तो पहली बार प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र से कोई पिछड़ी जाति का निर्वाचित महिला सदस्या प्रमुख का ताज अपने सिर पर सजायेगी़ सूत्रों की माने तो पंसस राधा देवी के पक्ष में 31 में से 22 पंसस के समर्थन का दावा किया जा है और जिन्हें सुरक्षित जगह में रखने की तैयारी चल रही है़
हालांकि प्रखंड प्रमुख की कुर्सी हथियाने के दौड़ में बरचौंदी पंचायत के क्षेत्र संख्या 9 से जीती रजिया सुल्ताना अंसारी और पटेशरी 21 से जीती रहबरी जहां के पक्ष में भी समर्थन जुटाने की बात फिजा में तैर रही है़ दोनों के पक्ष में एक विधायक और एक पूर्व विधायक के वरदहस्त होने की बात सामने आ रही है़ इधर प्रमुख के बाद उप प्रमुख की कुर्सी पर काबिज होने के दौड़ में सबसे आगे तातपौआ पंचायत के पूर्व मुखिया दसीना खातुन चल रही है़