24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख व उप्रमुख को ले कसरत श्ुरू

पौआखाली : प्रखंड प्रमुख की कुर्सी हथियाने को लेकर लामबंदी जारी है़ अबकी बार यह पद अन्य पिछड़ी जाति वर्ग के लिए आरक्षित है़ जिस कारण ठाकुरगंज प्रखंड में अबकी बार प्रमुख का ताज किसी आरक्षित कोटे से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के ही सिर पर सजना तय है. कुल 31 पंचायत समिति सदस्यों वाले […]

पौआखाली : प्रखंड प्रमुख की कुर्सी हथियाने को लेकर लामबंदी जारी है़ अबकी बार यह पद अन्य पिछड़ी जाति वर्ग के लिए आरक्षित है़ जिस कारण ठाकुरगंज प्रखंड में अबकी बार प्रमुख का ताज किसी आरक्षित कोटे से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के ही सिर पर सजना तय है.

कुल 31 पंचायत समिति सदस्यों वाले इस प्रखंड में नव निर्वाचित पंसस आरक्षित पिछड़ा वर्ग कोटे से आते है़ सूत्रों के मुताबिक अबकी बार प्रमुख की कुर्सी के लिए सबसे प्रबल दावेदारी भौलमारा पंचायत से नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्या राधा देव़ी की बनती नजर आ रही है़

पंसस राधा देवी पूर्व मुखिया महेंद्र कुमार गणेश की भौजाई है़ और तोड़ जोड़ के माहिर खिलाड़ी युवा नेता लल्लू मुखिया और उनके कुनबे का समर्थन उन्हें हासिल है़ यूं कहे कि प्रमुख की कुर्सी के लिए कहानी के स्क्रीप्ट राइटर लल्लू मुखिया है़ जिनके इशारे पर नौ नव निर्वाचित पंसस समर्थन को पहले से ही तैयार बैठे है़ इतना ही नहीं सात अन्य यानी बहुमत के लिए कुल 16 सदस्यों के समर्थन से ठाकुरगंज के एक पूर्व प्रमुख व कई राजनेता भी राधा देवी के पक्ष में लामबंदी को हरी झंडी दिखाने के पक्ष में हैं.

अगर ऐसा होता है तो पहली बार प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र से कोई पिछड़ी जाति का निर्वाचित महिला सदस्या प्रमुख का ताज अपने सिर पर सजायेगी़ सूत्रों की माने तो पंसस राधा देवी के पक्ष में 31 में से 22 पंसस के समर्थन का दावा किया जा है और जिन्हें सुरक्षित जगह में रखने की तैयारी चल रही है़

हालांकि प्रखंड प्रमुख की कुर्सी हथियाने के दौड़ में बरचौंदी पंचायत के क्षेत्र संख्या 9 से जीती रजिया सुल्ताना अंसारी और पटेशरी 21 से जीती रहबरी जहां के पक्ष में भी समर्थन जुटाने की बात फिजा में तैर रही है़ दोनों के पक्ष में एक विधायक और एक पूर्व विधायक के वरदहस्त होने की बात सामने आ रही है़ इधर प्रमुख के बाद उप प्रमुख की कुर्सी पर काबिज होने के दौड़ में सबसे आगे तातपौआ पंचायत के पूर्व मुखिया दसीना खातुन चल रही है़

पोलियो जागरूकता रैली
जागरूकता. रक्षा अौर परमाणु ऊर्जा में समझौता
बिंदी मारकिंग, पोस्टर बैनर चिपकाना, स्लोगन, राइटिंग कराना का प्रशिक्षण दिया गया़ 0 से 5वर्ष के बच्चों की सूची ठीक से रखने का भी प्रशिक्षण दिया गया़
पाठामारी : शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास योजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ पोलियो उन्मूलन अभियान की रैली निकाली गयी़ पोलियो उन्मूलन रैली ब्लॉक परिसर से ठाकुरगंज स्टेशन तक निकाली गयी़ जिसमें महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका के साथ साथ बाल विकास योजना पदाधिकारी व बीडीओ गनौर पासवान ने भी भाग लिया़ रैली से पूर्व आयोजित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी को बिंदी मारकिंग,
शत प्रतिशत जगहों पर पोस्टर बैनर चिपकाना, स्लोगन, राइटिंग कराना का प्रशिक्षण दिया गया़ खास कर 0 से 5वर्ष के बच्चों की सूची ठीक से रखने का भी प्रशिक्षण इस कार्यक्रम में दिया गया़ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि एनएसआईडी राउंड के तहत 29 से 2 जून तक चलने वाली इस पल्स पोलियो अभियान में पूरे ब्लॉक में
165 टीमे काम करेगी़ जिसमें कुल 169 सेविकाएं बच्चों को हर घर जा कर दवा पिलायेगी़ सुपरवाइजर के साथ जिला से आयी टीम आपसी सामंजस्य बैठा कर इसकी मॉनिटरिंग करेंगी़ इस बार खास ध्यान ईंट भट्ठा, बंजारा एरिया और कमजोर टीमे पर होगी़ पहले दिन छूटे बच्चे केा दूसरे दिन ही दवा दे दी जायेगी़ 3 जून को बी टीमे काम करेगी़ बहरहाल 29 मई से 2 जून तक चलने वाली इस पल्स पोलियो अभियान के लिए बाल विकास परियोजना ने अपनी कमर कस ली है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें