14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा

किशनगंज: भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रलय क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय की किशनगंज इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बिल पर किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तेघरिया में परिचर्चा सह प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य इमरान आलम एवं तेघरिया पंचायत के मुखिया हुश्ने आरा बेगम ने संयुक्त रूप […]

किशनगंज: भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रलय क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय की किशनगंज इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बिल पर किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तेघरिया में परिचर्चा सह प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य इमरान आलम एवं तेघरिया पंचायत के मुखिया हुश्ने आरा बेगम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, वार्ड सदस्य मो अयूब आलम, वार्ड सदस्य मो शमसाद आलम, मो निजामुद्दीन सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि अब कोई भूखे पेट नहीं सोयेगा. इस हेतु भारत सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बिल पारित किया है. इस कानून के तहत तीन रुपये किलो चावल, दो रुपये किलो गेहूं तथा एक रुपये प्रति किलो मोटा अनाज दिया जायेगा. इस कानून के तहत अनाज पाने के लिए राशन कार्ड परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिला के नाम से बनेगा तथा जिस परिवार में 18 वर्ष से अधिक उम्र की कोई महिला नहीं है उस परिवार में सबसे बुजुर्ग जो होंगे उनके नाम से राशन कार्ड बनेगा. जिला पार्षद इमरान आलम ने कहा कि अगर इस कानून के तहत किसी को अनाज नहीं मिल पाता है, तो उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत आने वाली शिकायतों के निपटारा के लिए भी सभी राज्य एवं जिला में एक शिकायत निवारण पदाधिकारी होंगे. कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बिल से संबंधित प्रश्न पूछे गये और सही जवाब देने वाले मौसमी बेगम, मो जावेद अख्तर, लाडला आलम, मोहम्मद मोहतीम, नरू फातमा को विभाग की तरफ से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में सहयोग राकेश कुमार, संजय कुमार राय एवं गिरिजा नाथ झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें