किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड के नगदी प्रभा गांव में पुश्तैनी जमीन हथियाने की नीयत से अनाथ व अविवाहित युवती के सगे संबंधियों द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने व उसे मृत समझ कर फेंक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब समुचित चिकित्सा उपरांत नव जीवन प्राप्त कर नगरी प्रभा ग्राम निवासी युवती सहेली पिता स्वर्गीय अनामूल अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंची.
जहां पीड़िता ने बताया कि माता-पिता के गुजर जाने के बाद व अपनी पांच बहनों की शादी हो जाने के बाद वह घर में अकेली रहती थी, जिसका फायदा उठा कर उसके चचेरे भाईयों ने उसके हिस्से की पुश्तैनी जमीन को हड़पने की नीयत से गत सोमवार को उस पर कातिलाना हमला कर दिया तथा घर में लूट पाट भी कर दी थी. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात एसपी राजीव रंजन ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.