36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलुआबाड़ी रेलखंड का निरीक्षण

ठाकुरगंज : कटिहार रेल मंडल के डीआरएम उमाशंकर यादव ने शुक्रवार को अलुआबाड़ी रोड सिलीगुड़ी रेल खंड का निरीक्षण किया. स्पेशल ट्रेन से किये गये इस निरीक्षण में दर्जनों रेल अधिकारी उनके साथ थे. शुक्रवार दोपहर डीआरएम के ठाकुरगंज पहुंचते ही उनके साथ चल रहे टिकट निरीक्षकों ने स्टेशन पर टिकट की जांच शुरू कर […]

ठाकुरगंज : कटिहार रेल मंडल के डीआरएम उमाशंकर यादव ने शुक्रवार को अलुआबाड़ी रोड सिलीगुड़ी रेल खंड का निरीक्षण किया. स्पेशल ट्रेन से किये गये इस निरीक्षण में दर्जनों रेल अधिकारी उनके साथ थे.

शुक्रवार दोपहर डीआरएम के ठाकुरगंज पहुंचते ही उनके साथ चल रहे टिकट निरीक्षकों ने स्टेशन पर टिकट की जांच शुरू कर दी. हालांकि उस वक्त किसी ट्रेन के आने जाने का समय नहीं रहने के कारण यात्री स्टेशन पर नहीं थे. वहीं डीआरएम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर टी स्टॉलो, पेयजल एवं साफ सफाई की जांच की.

डीआरएम को मांग पत्र सौंपने पर अपनी समस्याओं से अवगत करवाने की इच्छा रखने वालों को भी डीआरएम ने निराश किया. रेल मंत्री के पब्लिक फ्रेंडली बन कर यात्रियों की समस्याओं के निवारण की सलाह को दरकिनार करते हुए रेलवे सीनियर डीसीएम पवन कुमार द्वारा पत्रकारों द्वारा फोटो खींचे जाने पर बिदक जाना हो या बिना आम जन से मिले डीआरएम द्वारा आगे बढ़ जाने शुक्रवार को क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें