14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक परिसर से वृद्ध का एक लाख ले भागा

किशनगंज: शहर के गांधी चौक के पास स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के अंदर सोमवार को बैंक में रुपये जमा करने गये एक वृद्ध को चकमा देकर अज्ञात चोर उनका रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद बैंक परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना की जानकारी […]

किशनगंज: शहर के गांधी चौक के पास स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के अंदर सोमवार को बैंक में रुपये जमा करने गये एक वृद्ध को चकमा देकर अज्ञात चोर उनका रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद बैंक परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची व मामले की जांच की. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी, परंतु तीन अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को ले पुलिस का शक उन पर जरूर गहरा गया और पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गयी.

गिरे नोट उठाने को कह दिया चकमा

स्थानीय लाइन प्रताप मिडिल स्कूल के पास के रहनेवाले सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी सुरेश मोहन सिन्हा पिता स्व दामोदर लाल सिन्हा सोमवार को इलाहाबाद बैंक में एक लाख रुपये जमा करने पहुंचे थे. बैंक पहुंच कर वे कागज भर रहे थे, इसी दौरान पड़ोस में पूर्व से खड़े एक व्यक्ति ने उन्हें नीचे नोट गिरे होने की जानकारी दी.

श्री सिन्हा ने नीचे गिरे 10-10 के नोटों को अपना समझ ज्यों ही उठाने के लिए झुके अपराधियों ने उनका एक लाख रुपये से भरा पॉलिथीन का बैग ले लिया व फरार हो गये. भनक लगते ही श्री सिन्हा ने शोर मचाना शुरू कर दिया परंतु बैंक के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी के तैनात न होने के कारण अपराधी आराम से फरार हो जाने में सफल हो गये. शाखा प्रबंधक आरके मंडल ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं बैंक की सुरक्षा में तैनात एक मात्र सुरक्षा कर्मी बदरूद्दीन के घटना के वक्त कार्यालय कार्य से बैंक के भीतर चले जाने की बात स्वीकार की है. घटना ने शहर के बैंकों की बदहाल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है तथा स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें