कोचाधामन : प्रखंड के काठामाठा पंचायत में चल रहे जल-नल कार्य में अनियमितता को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों में आक्रोश है. मुखिया सुहाना असफी सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों का कहना है कि संवेदक बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाये हुए जल-नल कार्य को शुरू कर दिया है.
Advertisement
बिना बोर्ड लगाये हो रहा जल-नल योजना का काम
कोचाधामन : प्रखंड के काठामाठा पंचायत में चल रहे जल-नल कार्य में अनियमितता को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों में आक्रोश है. मुखिया सुहाना असफी सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों का कहना है कि संवेदक बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाये हुए जल-नल कार्य को शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं संवेदक से कार्य के बारे […]
इतना ही नहीं संवेदक से कार्य के बारे में पूछने पर कि कितने परिवार में कनेक्शन देना है वे बताने के बजाय विभाग के कार्यपालक अभियंता से मोबाइल फोन पर बात करवाता है. विभागीय कार्यपालक अभियंता का कहना है कि इसमें मुखिया व वार्ड सदस्य का कोई अधिकार नहीं है.
जबकि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 50 से 100 घर उक्त योजनाओं से वंचित होने पर है. पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने फोन से मुखिया को कहा आपको इसमें पूछने का कोई अधिकार नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आपके खिलाफ डीएम को लिख देंगे. साथ ही पंचायत में काम बंद करवा देंगे.
जल जीवन हरियाली को लेकर निकाली गयी प्रभात फेरी जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर दिघलबैंक प्रखंड के मध्य विद्यालय मालटोली में मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें विद्यालय के छात्र, छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए. बच्चों ने जहां पर्यावरण को संरक्षित रखने को लेकर जल जीवन हरियाली से ही आयेगी खुशहाली के नारे लगाएं गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement