24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खारूदह ठाकुरबाड़ी मंदिर में भजन-कीर्तन

पौआखाली : पौआखाली थाना अंतर्गत खारुदह गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार की संध्या को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा राधे-कृष्ण की रास लीला व कीर्तन का आयोजन किया गया.जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. रात भर चले राधा-कृष्ण के इस भक्ति मय कार्यक्रम से भक्तजन भाव […]

पौआखाली : पौआखाली थाना अंतर्गत खारुदह गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार की संध्या को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा राधे-कृष्ण की रास लीला व कीर्तन का आयोजन किया गया.जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. रात भर चले राधा-कृष्ण के इस भक्ति मय कार्यक्रम से भक्तजन भाव विभोर हो गए .

बताते चलें कि खारुदह में स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर का इतिहास काफी प्रचीन रहा है़ स्थानीय लोगों ने बताया कि रानी पद्मावती ने किशनगंज जिले में कई मंदिर का निर्माण कराया था.इसी दौरान खारुदह में भी ठाकुरबाड़ी मंदिर का निर्माण भी कराया गया था.
आरम्भ से ही यहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राधा-कृष्ण जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती रहीं है.भक्तों के द्वारा इस मंदिर के नाम से कई एकड़ भूमि भी दान किया गया था जिसकी देख-रेख मंदिर समिति और महंत दामोदर दास बाबबाजी द्वारा किया जाता है .मंदिर के पुजारी बाबाजी ने बताया कि ठाकुरबाड़ी मंदिर में प्रत्येक दिन भगवान राधा-कृष्ण का पूजा किया जाता है और इसका भोग भी लगाया जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दूर-दूर से हजारो की संख्या में लोग यहां पूजा अर्चना के लिये आते हैं. मंदिर में उपस्थित भक्त जनों के लिए के विशेष रूप से खिचड़ी प्रसाद बांटा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पप्पू कुमार सिन्हा, वरुण कुमार सिंहा, राजकुमार बसाक, विनय रावत,जीतू बसाक, डॉ विष्णु, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें