किशनगंज : जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने मंगलवार को तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि जो भी सड़क निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा वह सड़क अंडर मेंटेनेंस में है उसकी सूची उपलब्ध कराएं.
Advertisement
सड़कों के मेंटेनेंस की दें रिपोर्ट: डीएम
किशनगंज : जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने मंगलवार को तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि जो भी सड़क निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा वह सड़क अंडर मेंटेनेंस में है उसकी सूची उपलब्ध कराएं. वहीं जिन सड़कों का मेंटेनेंस का काम […]
वहीं जिन सड़कों का मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है उसके लिए कार्यपालक अभियंता प्रमाण पत्र निर्गत करें और जिसका मेंटेनेंस का कार्य बचा हुआ है उसकी अविलंब मरम्मत कराये़ डीएम ने निर्देश दिया कि जिले में जर्जर सड़कों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट दें.
आरसीडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि मस्तान चौक से बरबट्टा सड़क चौड़ीकरण में विद्युत आपूर्ति प्रोजेक्ट बिजली का पोल अपने खर्च से हटायेगी़ सड़क के पास जहां भी बिजली का पोल लगना है इस संबंध में विद्युत विभाग संबंधित कंस्ट्रक्शन विभाग से एनओसी लेना सुनिश्चित करेंगे़ इंडो नेपाल बॉर्डर रोड में सड़क निर्माण के लिए 300 पेड़ काटा जाना है़
इस संबंध में डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगली बैठक में डीएफओ को भी बुलाना सुनिश्चित करेंगे़ डीएम ने समीक्षा के दौरान कहा कि संभावित बाढ़ की स्थिति में रोड, पुल, पुलिया क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहती है़ उसके बचाव के लिए क्या कार्य किये गये है़ उन्होंने कार्य का रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया़ भवन प्रमंडल की समीक्षा करते हुए डीएम के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के संबंध में पूछा.
इस पर भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण कार्य इसी महीने शुरू हो जायेगी़ वहीं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का 100 बेड के छात्रावास के निर्माण के लिए सीओ को पत्र लिखा जा रहा है़ डीएम ने सभी तकनीकी पदाधिकारियों से कहा कि सभी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट अपने इंपलॉयज से संबंधित डाटावेस तैयार कर उपलब्ध करायेंगे, ताकि बाढ़ के समय में जिम्मेवारी पूर्वक कार्य कराया जा सके़
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए 24×7 हेल्प लाइन करें शुरू
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कृषि क्षेत्र में बिजली हेतु चार हजार आवेदन आये है़ं इसमें से 1150 लोगों के खेतों तब बिजली पहुंचाने का कार्य चल रहा है़
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को डायरेक्ट फिडर से बिजली देना प्राथमिकता में है़ विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 2020 तक सभी पुराने मीटर को बदल कर प्रीपेड मीटर लगा दिया जायेगा़ डीएम ने निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए 24 गुणा 7 हेल्प लाइन शुरू करें. ऊर्जा मित्र एप के माध्यम से पावर कट की सूचना उपभोक्ताओं को देना सुनिश्चत करें.
डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से पूछा कि बाढ़ को लेकर आपकी क्या तैयारी है़ बाढ़ की स्थिति में पावर ग्रिड को डूबने से बचाने के लिए क्या उपाय किये जा सकते है़ं इस संबंध में भी डीएम ने चार दिन में रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया़ टेढ़ागाछ के पलसा में बनने वाले पावर ग्रिड के संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कार्य प्रारंभ हो गया है़ दो वर्षों में ग्रिड का काम पूरा हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement