Advertisement
नेपाल में पुनः शुरू हो सकता है बड़े भारतीय नोटों का प्रचलन
किशनगंज : नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारतीय सौ रुपये के अधिक के नोट पुन: चलन में लाने की तैयारी में जुटी है. नेपाल में हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक से पत्राचार किया है. जिसमें भारतीय दो सौ, पांच सौ और दो हजार के […]
किशनगंज : नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारतीय सौ रुपये के अधिक के नोट पुन: चलन में लाने की तैयारी में जुटी है. नेपाल में हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक से पत्राचार किया है.
जिसमें भारतीय दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोटों को देशी-विदेशी पर्यटकों को लेकर आने-जाने में छूट दी जा सकती है. इस दिशा में जल्द ही इसकी शुरुआत हो जायेगी.
दोनों देशों के सरकारों के बीच सकारात्मक बातचीत के बाद भारतीय नागरिक और तीसरे देशों के लोग 25 हजार तक एक सौ से अधिक के भारतीय रुपये यानि दो सौ, पांच सौ व दो हजार के नोट लेकर नेपाल जा सकते है. नेपाल राष्ट्र बैंक ने आरबीआई से पत्राचार कर आवश्यक निर्णय के प्रतीक्षा में है.
इसके लिए नेपाल राष्ट्र बैंक ने आरबीआई को पत्र देकर नोटबंदी के दौरान नेपाल के विभिन्न बैंकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पड़े भारतीय एक हजार और पांच सौ के नोटों को शीघ्र बदलने का पेशकश किया है. अगर भारतीय दो सौ, पांच सौ और दो हजार का नोट नेपाल में परिचलन में आता है, तो नेपाल राष्ट्र बैंक को प्रत्येक सप्ताह भारतीय रुपये के संबंध में आरबीआइ को जानकारी देनी होगी.
आरबीआइ के सार्थक पहल पर भारतीय उक्त मुद्रा शीघ्र नेपाल में प्रचलन में आ जायेगा. बता दे कि एक माह पूर्व भारतीय सौ से अधिक के नोट पर नेपाल ने प्रतिबंध लगा दिया था.
पर्यटकों की संख्या में हुई है कमी
जिसे नेपाल के मुख्य आय का स्रोत पर्यटकों में भारी कमी आयी थी. जिसका असर नेपाल के अर्थव्यवस्था पर पड़ने लगा था. नेपाल के प्रमुख व्यापारिक संगठन उद्योग वाणिज्य संघ और सामाजिक संगठनों ने भारतीय सौ से अधिक नोटों का परिचलन शुरू करने की मांग की थी. इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक लाख रुपया भारतीय सौ से अधिक नोटों को लेकर आने-जाने में छूट देने का मांग किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement