17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

बहादुरगंज : कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम ने बहादुरगंज के युवा व्यापारी के ऊपर दुकान में हुए गोलीबारी की निंदा करते हुए स्थानीय व्यावसायियों से संयम व धैर्य बनाये रखने की अपील की. पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधिक मामलों पर तत्काल ही सख्तीपूर्ण कार्रवाई करें ताकि फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. घटना के दूसरे दिन […]

बहादुरगंज : कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम ने बहादुरगंज के युवा व्यापारी के ऊपर दुकान में हुए गोलीबारी की निंदा करते हुए स्थानीय व्यावसायियों से संयम व धैर्य बनाये रखने की अपील की. पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधिक मामलों पर तत्काल ही सख्तीपूर्ण कार्रवाई करें ताकि फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. घटना के दूसरे दिन विधायक श्री आलम ने घटना स्थल तक पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं मौजूद दुकानदारों को आश्वस्त किया कि संशय की इस घड़ी में हम भी आपके साथ है़ं

धैर्य व संयम के बीच एकजुटता के साथ ऐसे किसी भी अपराधिक वारदातों के विरुद्ध डट कर मुकाबला करना होगा़ विधायक ने पुलिस को अपराधियों की धर पकड़ तेज करने का निर्देश दिया. मौके पर नप के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुजतबा अनवर राही, पूर्व पार्षद मुलाजिम हुसैन, पूर्व पार्षद जमीरउद्दीन, गुलाम सरवर सहित यहां के दर्जनों व्यापारी व कई नगर पार्षद मौजूद थे़

समाजसेवी डाॅ पीपी सिन्हा ने बहादुरगंज मुख्य बाजार में दिन दहाड़े ही युवा व्यवसायी के ऊपर हुई गोलीकांड की कड़ी निंदा की है एवं जिला पुलिस प्रशासन से मामले में जल्द उद्भेदन कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है़ समाज सेवी डाॅ सिन्हा ने कहा कि सर्वाधिक व्यस्ततम जगह झांसी रानी चौक में जिस प्रकार शकील अख्तर के ऊपर गोलीबारी को अंजाम दिया निश्चित रूप से पुलिस प्रशासन के लिए खुली चुनौती है़
बेहतर होगा जिला पुलिस प्रशासन समय रहते ही ऐसे आपराधिक तत्वों को बेनकाब कर उस पर कानून सम्मत कार्रवाई करें. ताकि भविष्य के मद्देनजर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा यहां के आम जन व व्यापारी पूर्व की भांति ही अमन चैन पसंद जिंदगी गुजार सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें