बहादुरगंज : कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम ने बहादुरगंज के युवा व्यापारी के ऊपर दुकान में हुए गोलीबारी की निंदा करते हुए स्थानीय व्यावसायियों से संयम व धैर्य बनाये रखने की अपील की. पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधिक मामलों पर तत्काल ही सख्तीपूर्ण कार्रवाई करें ताकि फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. घटना के दूसरे दिन विधायक श्री आलम ने घटना स्थल तक पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं मौजूद दुकानदारों को आश्वस्त किया कि संशय की इस घड़ी में हम भी आपके साथ है़ं
धैर्य व संयम के बीच एकजुटता के साथ ऐसे किसी भी अपराधिक वारदातों के विरुद्ध डट कर मुकाबला करना होगा़ विधायक ने पुलिस को अपराधियों की धर पकड़ तेज करने का निर्देश दिया. मौके पर नप के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुजतबा अनवर राही, पूर्व पार्षद मुलाजिम हुसैन, पूर्व पार्षद जमीरउद्दीन, गुलाम सरवर सहित यहां के दर्जनों व्यापारी व कई नगर पार्षद मौजूद थे़