20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों को मिलेगी नि:शुल्क कानूनी मदद

किशनगंज : समाज के गरीब व असहाय तबके को विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से नि:शुल्क एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराया जाए. यही विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य है. ये बातें जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कही. वे गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वाराआयोजित जागरूकता कार्यक्रम में […]

किशनगंज : समाज के गरीब व असहाय तबके को विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से नि:शुल्क एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराया जाए. यही विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य है. ये बातें जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कही. वे गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वाराआयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज जन जागरूकता की आवश्यकता है. जन जागरूकता के लिए सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.

इस कार्यक्रम के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जायेगी और आवश्यक विधिक जानकारी दी जाएगी. उन्हें हर तरह से जागरूक किया जाएगा. इस दौरान ऐसे व्यक्ति की पहचान भी की जाएगी, जिन्हें कानूनी सहायता की दरकार है. मौके पर कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश केशव मूर्ति तिवारी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से लोगों को निशुल्क सहायता मिलने से समाज के गरीब तबके के लोगों को इससे न्याय की प्रक्रिया का लाभ सरलता से मिल पा रहा है.

अपने संबोधन में विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) कमजोर एवं वंचित लोगों को निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए काम करता है. समाज के सभी जरूरतमंद वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना ही प्राधिकरण का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रगतिशील युग में अपना जीवन सुखमय तरीके से जीने के लिए विभिन्न कानूनों की जानकारी हर व्यक्ति को होना नितांत आवश्यक है.

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नुरूस सोहेल ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से मामलों के निष्पादन में अधिवक्ता हर संभव मदद करेगा. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज दिनेश प्रसाद सिंह, कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश केशव मूर्ति तिवारी, विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल, राजबाड़ी चाय के प्रबंध निदेशक राजकरण दफ्तरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नुरूस सोहल ने संयुक्त रूप से किया.

धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रबल दत्ता ने किया. संचालन अधिवक्ता अजीत कुमार दास ने किया. बता दें कि कार्यक्रम के बाद विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नगर में अधिवक्ताओं व विधिक सेवा के स्वयं सेवी द्वारा विधिक जागरूकता को ले समाहरणालय से रैली निकाली गई. जिसे डीजे दिनेश प्रसाद सिंह, विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली पूरे नगर में भ्रमण कर लोगों को विधिक के लिए जागरूक किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel