किशनगंज : पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्र हो या नगर परिषद के शहरी क्षेत्र सभी जगह बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली जरनल रिलिफ वितरण में भारी अनियमितता बरती गयी है. नगर परिषद क्षेत्र की बात करें तो जीआर राशि वितरण के लिए नगर परिषद ने तहसीलदारों को बाढ़ पीडि़तों की सूची बनाने के कार्य में लगाया़ लेकिन सूची बनाने के कार्य में लगे कर्मी वार्ड पार्षद से सांठगांठ कर उन्हीं लोगों का नाम सूची में शामिल किया जो वार्ड पार्षद के समर्थक थे़ वार्ड संख्या 22 में कुल 424 लोगों को जीआर राशि से लाभान्वित कराया गया है़
सूची में सिरियल नंबर एक से ही गौर करें तो एक नंबर में माया रानीदास पति गोपाल कुमार दास, वहीं तीन नंबर में तापोश कुमार दास पिता गोपाल कुमार दास का नाम शामिल है़ सिरियल 5 में रीता दास पति भूपल कुमार दास और सिरियल में दीप कुमार दास पिता भूपल कुमार दास अर्थात मां बेटे दोनों को जीआर राशि से लाभान्व्ति किया गया है़क क्रम संख्या 10 से 16 तक गौर करें तो वीणा डे, रीता डे, सुमिता डे, सविता डे, अमिता डे, अरूप डे एवं सौरभ डे का नाम शामिल है़
पति या पति के नाम के स्थान पर क्रमश: स्व अजीत कुमार डे, संजीव कुमार डे, आशित कुमार डे, अखिल कुमार डे, अजीत कुमार डे, अशित कुमार डे एवं अशित कुमार डे है़ इतना ही नहीं क्रम संख्या क्रम संख्या 46 में राम प्रसाद दास पिता मेध लाल दास ने स्वयं जीआर राशि लिया़ क्रम संख्या 48 में बेटा महेश कुमार दास, क्रम संख्या 49 में राम प्रसाद दास का कुंवारा बेटा प्रणव कुमार दास जो अपने पिता पर आश्रित है उसे भी जीआर का लाभ दिया गया. और जो बाढ़ प्रभावित नहीं थे उनके परिवार के सभी लोगों के नाम जीआर राशि आवंटित किया गया है़