तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट का संचालन ट्रस्ट के पास की जमीन, मकान एवं मार्केट का किराया, छात्रों से मिली फीस एवं जलसा में मिले चंदा से किया जाता है
Advertisement
तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट को विदेशों से नहीं मिलता चंदा : मतीउर
तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट का संचालन ट्रस्ट के पास की जमीन, मकान एवं मार्केट का किराया, छात्रों से मिली फीस एवं जलसा में मिले चंदा से किया जाता है किशनगंज : तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट को बदनाम करने की साजिश के तहत झूठे एवं मनगढंत आरोपों को लेकर शिकायत दर्ज कराया गया है़ यह बातें तौहीद एजुकेशनल […]
किशनगंज : तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट को बदनाम करने की साजिश के तहत झूठे एवं मनगढंत आरोपों को लेकर शिकायत दर्ज कराया गया है़ यह बातें तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मतीउर्रहमान ने कही़ शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए मतीउर्रहमान ने कहा कि ट्रस्ट के नियम के अनुसार ही अध्यक्ष पद पर उनका चयन किया गया है़ वहीं जहां तक अनुदान के रुपये की बात है तो फिलहाल ट्रस्ट को विदेशी मुल्क से कोई चंदा नहीं मिल रहा है़
तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट का संचालन ट्रस्ट के पास की जमीन, मकान एवं मार्केट का किराया, छात्रों से मिली फीस एवं जलसा में मिले चंदा से किया जाता है़ उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता शेख जियाउद्दीन कौन हैं उसके संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है़ गलत नाम से षडयंत्र रच कर ट्रस्ट को बदनाम किया जा रहा है़
क्या है मामला
शेख जियाउद्दीन के नाम के किसी शिकायत कर्ता ने पूर्व सांसद साबिर आलम को पत्र लिख कर तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट किशनगंज में गड़बड़ी होने को लेकर अवगत कराया है़ शिकायत कर्ता के अनुसार मतीउर्रहमान गलत तरीके से ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं और इसकी सूचना संबंधित विभाग को भी नहीं दिया है़ इसके अलावा शेख जियाउद्दीन ने आरोप लगाया कि मतीउर्रहमान मदरसा के नाम पर गल्फ कंट्री (अरब देशों) से चंदा की उगाही करते हैं
और उसका दुरूपयोग करते है़ं शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सांसद साबिर अली ने गृह सचिव को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया़ गृह सचिव ने किशनगंज डीएम को मामले की जांच करने का निर्देश भी दिया है. डीएम श्री दीक्षित ने एसडीओ, एसडीपीओ, लीड बैंक प्रबंधक को टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिये है़ं इस संबंध में एसडीओ मो शफीक ने बताया कि मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंप दिया गया है़ हालांकि जांच में कौन से तथ्य सामने आये इस संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement