21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीमलबाड़ी गांव का संपर्क मुख्य पथ से कटा, ग्रामीण परेशान

पौआखाली : बूढ़ी कनकई नदी के तट पर बसा पौआखाली ग्राम पंचायत के सैकड़ों की आबादी वाला गांव शीमलबाड़ी का सड़क संपर्क पिछले एक वर्ष से मुख्य पथ सहित पौआखाली बाजार से कटा हुआ है. दरअसल पिछले वर्ष आयी बाढ़ की विभीषिका में शीमलबाड़ी गांव को मुख्य पथ से जोड़ने वाली नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क में […]

पौआखाली : बूढ़ी कनकई नदी के तट पर बसा पौआखाली ग्राम पंचायत के सैकड़ों की आबादी वाला गांव शीमलबाड़ी का सड़क संपर्क पिछले एक वर्ष से मुख्य पथ सहित पौआखाली बाजार से कटा हुआ है. दरअसल पिछले वर्ष आयी बाढ़ की विभीषिका में शीमलबाड़ी गांव को मुख्य पथ से जोड़ने वाली नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क में स्थित महत्वपूर्ण कलवर्ट पानी की तेज बहाव में बह जाने के कारण से आजतक इस मार्ग का संपर्क पौआखाली पीडब्ल्यूडी पथ से कटा हुआ है.

जिस कारण ही कलवर्ट के पश्चिमी हिस्से पर बसे शीमलबाड़ी गांव की सैकड़ों की आबादी काफी परेशानी में है.सुखाड़ में ग्रामीण किसी हद तक इसी ध्वस्त कलवर्ट के रास्ते परिचालन कर लेते थे किन्तु,अब जब लगातार बारिश से बूढ़ी कनकई नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है तब से ध्वस्त कलवर्ट होकर पानी का तेज बहाव जारी रहने से लोगों का परिचालन पूर्णतः बाधित हो चुका है और ग्रामीण एक बड़ी समस्या से जुझने को मजबूर व विवश है. इस संबंध में इसी प्रभावित गांव के निवासी सह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुशफीक आलम का कहना है कि हमारा गांव बूढ़ी कनकई नदी के तट पर स्थित है जहां बाढ़ और कटाव का दंश वर्षों से हम झेलते आ रहे है.

काफी जद्दोजेहद के बाद हमारे गांव तक आजादी के बाद पहली बार पीएमजीएसवाई के तहत एक सड़क बनी जो एक साल से ध्वस्त कलवर्ट के कारण सड़क किसी काम का नही है. और तो और सड़क भी नदी के निशाने पर है ऐसे में सम्पूर्ण ग्रामीणों के लिए पौआखाली बाजार के अलावे अन्य जगहों तक के लिए सड़क संपर्क स्थापित करना भारी समस्या पैदा कर रही है. उधर मुशफीक आलम ने क्षेत्रीय सांसद और विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द ध्वस्त कलवर्ट के स्थान पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग रखी है. वहीं विधायक नौशाद आलम ने पूछने पर कहा है कि इसके लिए वे स्वयं प्रयासरत है इस बरसात के बाद उम्मीद है नये पुल का निर्माण संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें