9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलौली के तिलक नगर में सर्पदंश से युवक की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि बीते सोमवार की शाम शंकर सदा पानी भरे गड्ढे में घोंघा चुन रहा था

अलौली. थाना क्षेत्र के तिलक नगर में सर्पदंश से युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि तिलक नगर निवासी भोला सदा के 42 वर्षीय पुत्र शंकर सदा घर में सोया हुआ था. इसी दौरान देर रात शंकर सदा की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बीते सोमवार की शाम शंकर सदा पानी भरे गड्ढे में घोंघा चुन रहा था. इसी दौरान विषैला सर्प ने डंस लिया. शंकर सदा घर में आकर सो गया. किसी को किसी तरह की जानकारी नहीं दी. देर रात उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि घोंघा चुनने के दौरान शंकर सदा को विषैला सर्प ने डंस लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. अलौली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. कैसे मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel