पसराहा . स्थानीय स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि महद्दीपुर वार्ड संख्या एक निवासी विनोद सिंह की 45 वर्षीय पत्नी मीरा देवी घर सें सुबह ही अपने खेत में काम करने गयी थी. लौटने के दौरान पसराहा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. इधर थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से उक्त महिला के परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

