घटना बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 8 की बेलदौर . प्रखंड कार्यालय परिसर समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर सड़क दुघर्टना में महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. घटना से पीड़ित परिजनों में चित्कार मची हुई है. सूचना पर सीएचसी पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी देते ग्रामीणों ने बताया कि बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी स्वर्गीय हिरदी साह की 50 वर्षीय पत्नी भादो देवी अपने पुत्र दीपक साह के साथ बाइक से रुपये निकासी करने के लिए बेलदौर बाजार स्थित बैंक जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरे बाइक चालक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार फरार हो गया . बाइक सवार उक्त महिला असंतुलित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसकी गंभीरावस्था को देख रोते बिलखते पुत्र आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. लेकिन सीएचसी पहुंचते ही महिला ने दम तोड दी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गई. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह,अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार समेत पुलिस बल तत्काल सीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी लेते शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलते ही जदयू नेता सह समाजसेवी ऋषभ कुमार, लोजपा नेता गौतम कुमार आदि लोग सीएचसी पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढाढस दिया. मृतका के आश्रित को सरकारी मुआवजा दिलवाने में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिए. जदयू नेता कुमार ने बताया कि सड़क पर स्मैकर का बोलबाला हो गया है. जिस कारण सड़क पर हर रोज सड़क दुर्घटना होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

