खगड़िया. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर परिचारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा होगी. कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा के सफल व कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सहायक नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि 11 मई को शहर के 12 केंद्रों पर परिचारी के लिए परीक्षा होगी. सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, मैजिस्ट्रेट पुलिस बल, पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जायेगा.
12 से 2 बजे तक होगी परीक्षा, केंद्र पर लगाया जायेगा जैमर
बताया जाता है कि परिचारी के लिए 12 से 2 बजे तक परीक्षा होगी. कोषागार से परीक्षा संबंधित मैटीरियल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. सहायक नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे सुबह से शाम 3 बजे तक जैमर लगाया गया है. परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग को सूचना भेजा गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं अन्य अधिकारियों की सूची बनायी गयी है.अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मिलेगा पेन
बताया जाता है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली अनुसेवकों की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पेन दिया जाएगा. परीक्षार्थियों को खाली हाथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. परीक्षार्थी जूता पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आएंगे. चप्पल में या खाली पैर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिलेगी. उल्लेखनीय है कि बिहार में 238 अनुसेवकों की नियुक्ति के लिए बिहार चयन आयोग द्वारा परीक्षा लिया जाएगा. परीक्षार्थी को 11 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है.इन परीक्षा केंद्रों पर होगी अनुसेवकों की परीक्षा
जेएनकेटी इंटर स्कूल में 1010 परीक्षार्थी, कोशी कॉलेज में 676 परीक्षार्थी, महिला कॉलेज में 294 परीक्षार्थी, बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चंद्र नगर में 600 परीक्षार्थी, रोज बड एकेडमी में 500 परीक्षार्थी, उत्क्रमित हाई स्कूल में 500 परीक्षार्थी, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में 540 परीक्षार्थी, एसएलडीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर में 504 परीक्षार्थी, बापू मिडिल स्कूल में 400 परीक्षार्थी, प्लस 2 एसआर हाई स्कूल में 516 परीक्षार्थी, राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 400 परीक्षार्थी, यूएचएस चंद्र नगर में 492 परीक्षार्थी लेंगे भाग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

