खगड़िया. जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य संवारने का सबसे बड़ा अवसर क्रिकेट में मिलेगा. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बिहार क्रिकेट रुलर लीग (बीआरएल) का आयोजन किया जायेगा. यह लीग खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए होगी, जिन्हें अब तक जिला क्रिकेट संघ या बिहार क्रिकेट संघ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. इसके माध्यम से गांव-गांव में छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाया जाएगा. खिलाड़ियों को खेल की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा. बैठक में बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, बिहार रुलर लीग के अध्यक्ष सरफराज हुसैन और बीआरएल के संयोजक राजेश कुमार, जिला क्रिकेट संघ के संयोजक संजय खंडेलिया, अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव देवराज कुमार आदि मौजूद थे. अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर कहा कि बीआरएल में प्रत्येक जिले से 16 टीमों की गठन के लिए टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसका नेतृत्व जिला क्रिकेट संघ करेगा. इसके बाद प्रत्येक जिले में 15 मैच खेले जाएंगे, जिसमें आठ लीग मैच, चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा. इसके अंतर्गत 570 मैच खेले जाएंगे. इस दौरान प्रत्येक जिले के फाइनल मैच में एक स्टार क्रिकेटर और ब्रांड एंबेसडर की भी भागीदारी होगी. अध्यक्ष ने कहा कि बीआरएल के सुपर लीग में 38 टीम भाग लेंगे. सभी टीम को आठ ग्रुपों में विभाजित किया जाएगा. छह ग्रुप में पांच-पांच टीमें होंगी और दो ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी. इस टूर्नामेंट का प्रारूप लीग कम नॉकआउट होगा, जिसमें 79 मैच खेले जाएंगे. इन दोनों लीगो के 649 मैच होंगे. जिसमें लगभग 10 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. बताया कि बिहार क्रिकेट संघ जल्द ही इस आयोजन के लिए मैच की तिथि और स्थान का निर्धारण करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है