19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ 9 जुलाई को देशव्यापी होगा हड़ताल

केंद्र की सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल साबित रही है.

खगड़िया. भाकपा अंचल के बरैय बंगरहा शाखा का सम्मेलन वृंदावन ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में रविवार को कामरेड नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुयी. सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड प्रभाकर प्रसाद सिंह किया. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से देश का आम जनता त्रस्त है. रोजगार के अभाव में नौजवान दर-दर का ठोकर खा रहे हैं. लेकिन केंद्र की सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल साबित रही है. केंद्र सरकार मनरेगा योजना को ठंडा बस्ता में डालकर मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है. मनरेगा योजना में मजदूरी बढ़ाने का काम नहीं किया जा रहा है. केंद्र सरकार मजदूर के 44 लेबर कोड कानून को हटाकर उसके जगह पर चार लेबर कोड कानून को लागू कर मजदूरों के अधिकार का हनन करने का काम कर रही है. इसके खिलाफ देश के तमाम श्रमिक संगठनों द्वारा श्रम कानून में संशोधन एवं मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल एवं ग्रामीण हड़ताल करेंगे. देश में केंद्र सरकार देश की एकता, अखंडता को तोड़ने का काम कर रही है. केंद्र सरकार के कार्यकाल में देश के अंदर लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं. पहलगाम आतंकवादी हमले में 28 सेनानियों की हत्या आतंकवादियों द्वारा कर दिया गया. सरकार आतंकवादियों पर नकेल कसने या सफाया करने में विफल रही है. हिंदुस्तान के वीर सैनिकों के बहादुरी का नमन करता हूं. जिसने आतंकवादियों के घर में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने को ध्वस्त कर आतंकवादियों को मार गिराने का काम किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता व मंत्री द्वारा हमारे देश के बहादुर बेटी सैनिकों के ऊपर अपमानजनक बयान देकर देश के बहादुर सैनिकों को अपमानित करने का काम किया है. शाखा मंत्री साहेब बिहारी ने सम्मेलन को संबोधित किया. वहीं सर्वसम्मति से कामरेड कालेश्वर सदा, शाखा मंत्री एवं बूटी देवी, कृष्ण कुमार सदा सहायक शाखा मंत्री बनाया गया. सम्मेलन के अवसर पर झंडोत्तोलन जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह द्वारा किया गया. जन गीत साहेब बिहारी द्वारा प्रस्तुत किया गया. दिवंगत कामरेड नवल किशोर सिंह, राघो सदा के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel