15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस के नेतृत्व में जवानों ने किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस के नेतृत्व में जवानों ने किया फ्लैग मार्च

बेलदौर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बिगुल बजते ही जिला प्रशासन चुनावी अलर्ट मोड में आ गयी है. बुधवार को बेलदौर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने सकरोहर, पचराशी, कुरहाबासा, चक्रमनिया,तिलाठी समेत बेलदौर में फ्लैग मार्च कर शांति पूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का दस्तक दिया. इस दौरान पुलिस सरकारी संस्थानों के दिवाल , बिजली खंभे आदि पर चिपकाए गए राजनीतिक दल के बैनर पोस्टर को हटाते नजर आए. वहीं सीमावर्ती क्षेत्र सकरोहर के गुदरिया स्थान में भी फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया ताकि दूसरे जिले से संदिग्ध हालात में आवाजाही करने वालों पर पैनी नजर रखी जा सके. इस दौरान अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने आमलोगों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन करवाने में आवश्यक सहयोग की अपील कर निर्भिक एवं निष्पक्ष होकर आगामी छह नवंबर को मतदान करने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी राजनीतिक दल या उनके समर्थकों द्वारा जबरन किसी मतदाता के घर समेत सार्वजनिक स्थलों सरकारी संपत्तियों व दुकानों पर पोस्टर बैनर लगाए जाने की पुष्टि होते ही कार्रवाई की जाएगी. उक्त फ्लैग मार्च में अपर थानाध्यक्ष के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तथा सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. इस संबंध में थाना परशुराम सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भय मुक्त माहौल में संपन्न करने के लिए पूरी तरह तत्पर है, फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देने समेत कमजोर मतदाताओं को जागरूक करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel