बीते मंगलवार की शाम बाल सुधार गृह में विधि विवादित किशोर ने कर लिया था आत्महत्या न्यायिक पदाधिकारी के उपस्थिति में शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम खगड़िया. विधि विवादित किशोर ने बीते मंगलवार की शाम बाल सुधार गृह के शौचालय में आत्महत्या कर लिया था. बुधवार की शाम न्यायाधीश की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. विधि विवादित किशोर की मौत को लेकर बुधवार को पूरे दिन सदर अस्पताल में मृतक किशोर के परिजनों की भीड़ लगी रही. इस दौरान सदर अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, एसडीपीओ मुख्यालय प्रवीण झा, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन व उपाधीक्षक के साथ पोस्टमार्टम को लेकर प्रयास करते रहे. फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार के आदेश बाद इंक्वेस्ट रिपोर्ट बनाया गया. देर शाम पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के लिए गठित पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम में डॉ अभय कुमार, डॉ बलवन कुमार, डॉ जिला-उल -हक, डॉ गुलजिश आलम तथा डॉ नीतीश कुमार शामिल थे. उल्लेखनीय है कि चोरी के आरोप में बेगूसराय जिले के विधि विवादित किशोर को सुधार गृह में रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

